छत्तीसगढ़

16-Jan-2019 9:41:38 am
Posted Date

गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार पांच महिला जनप्रतिनिधि भी करेंगी ध्वजारोहण

रायपुर, 16 जनवरी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार जहां मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहरण करेंगे तो वहीं राज्य के पांच जिला मुख्यालयों में महिला जनप्रतिनिधि भी मुख्य अतिथि के रूप मेेंं ध्वजारोहण करेंगी और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी। 
संभवत: छत्तीसगढ़ राज्य में यह पहला अवसर होगा जब राज्य के पांच जिला मुख्यालयों में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में पांच महिला जनप्रतिनिधि ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी देंगी और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी। राज्य के पांच जिला मुख्यालयों में जिन महिला जनप्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनाया गया हैं, उनमें-श्रीमती अंबिका सिंहदेव-कोरिया, श्रीमती रश्मि आशीष सिंह-बिलासपुर, श्रीमती कृष्णा बघेल जिला पंचायत अध्यक्ष मुंगेली, श्रीमती अनिला भेडिय़ा-बालोद, डा. लक्ष्मी धु्रव-धमतरी में ध्वजारोहण करेंगी। जिला मुख्यालयों में मुख्य अतिथि और ध्वजारोहण का अवसर मिलने को लेकर जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह केवल जनप्रतिनिधियों का नहीं बल्कि समस्त महिला वर्ग का सम्मान है। ज्ञात हो कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मंशानुरूप महिला वर्ग को प्रोत्साहित करने और उन्हें समानता का दर्जा देने की दिशा में इस बार टिकट वितरण में भी उन्हें मौका दिया था। जिन महिला प्रत्याशियों को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था, इनमें से अधिकांश ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम बुलंद करते हुए भाजपा के दिग्गजों को पराजय का स्वाद चखा दिया। महिला उम्मीदवारों ने अधिकांश सीटों पर जीत का परचम बुलंद कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। 

Share On WhatsApp