छत्तीसगढ़

16-Jan-2019 9:38:41 am
Posted Date

गोंडवाना महोत्सव के अंतिम दिन ग्राहकों ने की जमकर खरीददारी

रायपुर, 16 जनवरी । बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में लोक परंपरा एवं सुगम संगीत एवं नृत्य के मध्य मंगलवार को लोगों ने अंतिम दिन जमकर खरीददारी की। ज्ञातव्य है कि बाहर से आने वाले व्यापारियों को इस बार रायपुरियन्स की ओर से जमकर खरीददारी कर मेले को सफल बनाया गया। आयोजकों के अनुसार इस बार मेले में शुरु से लेकर अंतिम दिन तक प्रतिदिन लोगों ने मेला स्थल पहुंचकर न केवल खरीददारी की वरन बड़ी संख्या में आर्डर देकर चद्दर, गलीचा, कपड़े आदि की खरीददारी की। महिलाओं एवं युवतियों ने आर्टिफिशियल ज्वैलरी की जमकर खरीददारी की। बच्चों के मनोरंजन के लिए बिजली झूला विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं आचार, मुरब्बा, नमकीन, जड़ी बुटियां एवं युवतियों से संबंधित स्टालों में बिकने आई कुर्ता सलवार, लैंगिज, ब्लोवर एवं रेडिमेड टी-शर्ट के साथ ही घरेलू उपयोग की वस्तुएं एवं बच्चों के खिलौने तथा रसोई में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की भी महिलाओं ने जमकर खरीदी की। इसके साथ ही बिजली के सामानों में गिजर, कुलर  आदि की खरीदी भी की गई। कुल मिलाकर गोंडवाना महोत्सव को रहवासियों की ओर से उत्साह पूर्वक खरीदी कर जमकर प्रतिसाद दिया गया। 

Share On WhatsApp