छत्तीसगढ़

23-Dec-2016 7:38:32 am
Posted Date

बैल गाड़ी से माल लोडिंग और अनलोडिंग के काम को भारतीय खाद्य निगम ने किया बंद

सरायपाली - महासमुंद में छत्तीसगढ़ गाड़ीवान हमाल रेजा मजदूर संघ और प्रशासन के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला...एफसीआई गोदाम घेराव के लिए जा रहे संघ के सैकड़ों सदस्यों सहित विधायक विमल चोपड़ा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया...दरसल जिस रास्ते से लोग प्रदर्शन करते हुए गोदाम के घेराव के लिए जा रहे थे उसमें जिला प्रशासन ने धारा 144 लागु कर रखा है, प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई थी...जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर तु-तु मैं-मैं, झुमाझटकी भी हुई...जिसे देखते हुए पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए विधायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जिला जेल परिसर भेज दिया गया...आपको बता दें कि सालों से काम पर लगे छत्तीसगढ़ गाड़ीवान हमाल रेजा मजदूर संघ द्वारा बैलगाड़ी से माल लोडिंग और अनलोडिंग के काम को भारतीय खाद्य निगम ने बंद कर दिया है...जिसके बाद संघ के सदस्य परिवार सहित महिनों से मांग और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं....17 दिसम्बर को संघ ने एफसीआई गोदाम के सामने चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद एफसीआई के अधिकारियों ने 20 दिसम्बर तक का समय मांगा..जिसपर संघ ने मंगलवार तक मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी...मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार देर रात से ही महासमुंद और बागबाहरा एफसीआई गोदाम और आस-पास के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी...बुधवार को देर शाम तक संघ के सदस्यों समर्थन दे रहे विभिन्न राजनैतिक पार्टियों, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और एफसीआई के उच्च अधिकारियों के साथ कमिश्नर ने बैठक भी की...लेकिन देर शाम तक बैठक बेनतिजा रहा....इसीबीच बादबाहरा एफसीआई गोदाम के पास से करीब 110 मजदूरों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया....जिसका विरोध करते हुए विधायक विमल चोपड़ा के नेतृत्व में मजदूर आज धारा 144 को लांघ कर गोदाम का घेराव करने जा रहे थे....जिसे रोकते हुए पुलिस ने विधायक सहित 92 पुरूषों और 32 महिलाओं को गिरफ्तार किया है....

Share On WhatsApp