व्यापार

14-Apr-2023 5:19:24 am
Posted Date

औद्योगिक उत्पादन फरवरी में 5.6 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली। देश में फरवरी 2023 के औद्योगिक उत्पादन में सालाना आधार पर 5.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस साल जनवरी में वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत और पिछले साल फरवरी में 1.2 प्रतिशत थी।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी त्वरित अनुमानों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) (आधार वर्ष 2011-12) फरवरी में 138.7 रहा। इस बार फरवरी में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 5.3 प्रतिशत, खनन क्षेत्र में 4.6 प्रतिशत और बिजली क्षेत्र के उत्पादन में सालाना आधार पर 8.2 प्रतिाशत की वृद्धि दर्ज की गयी ।
वित्त वर्ष 2022-23 के पहले ग्यारह माह (अप्रैल-फरवरी) में औद्योगिकी उत्पादन की वृद्धि 5.5 प्रतिशत रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में इस अवधि में औद्योगिक उत्पादन 12.5 प्रतिशत बढ़ा था।
मिलवुड केन इंटरनेशनल के संस्थापक और सीईओ, निश भट्ट ने नवीनतम आईआईपी नंबरों पर टिप्पणी करते हुए कहा, आईआईपी में फरवरी में 5.6 प्रतिशत की वद्धि का आंकड़ा उत्साहजनक है। विनिर्माण क्षेत्र की 5.3 प्रतिशत की वृद्धि अर्थव्यवस्था में गतिविधि को इंगित करती है।
अप्रैल-फरवरी 2022-23 में विनिर्माण क्षेत्र में 4.9 प्रतिशत, खनन क्षेत्र में 5.7 प्रतिशत तथा बिजली क्षेत्र में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

 

Share On WhatsApp