व्यापार

09-Apr-2023 3:51:05 am
Posted Date

बढ़ती महंगाई के बीच राहत, सरकार ने कम कर दिए सीएनजी-पीएनजी के दाम

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। प्राकृतिक गैस की प्राइसिंग के फार्मूला में बदलाव से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 10 प्रतिशत तक कमी आने की उम्मीद है। इसका असर कुछ शहरों में दिखने भी लगा है। मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा जैसे शहरों में इसकी कीमतें घट भी गई हैं।
केंद्र सरकार ने गुरुवार को किरीट पारेख कमेटी की सिफारिशें स्वीकार कर लीं। नए फार्मूला के हिसाब से अब घरेलू बाजार में नेचुरल गैस की कीमतें इंडियन क्रूड बॉस्केट पर बेस्ड होंगी। इसके लिए पिछले एक महीने की कीमत को आधार बनाया जाएगा। इससे पीएनजी की कीमतें 10 प्रतिशत तक और सीएनजी की कीमत 9 प्रतिशत तक कम होने का अनुमान है।
वहीं दूसरी तरफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सीएनजी और पीएनजी की सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी की कीमत 8 रुपये प्रति किलोग्राम कम कर दी है, जबकि पीएनजी की कीमत में 5 रुपये प्रति यूनिट घटाई गई है।
अब मुंबई में सीएनजी 79 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 49 रुपये प्रति यूनिट के दाम पर मिलने लगेगी। नई कीमतें शुक्रवार रात 12 बजे से ही लागू हो गई हैं।
देश के कई शहरों में सीएनजी-पीएनजी की सप्लाई करने वाली अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस ने भी सीएनजी- पीएनजी के दामों में कटौती का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सीएनजी की कीमतें 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमतें 5.06 रुपये प्रति यूनिट घटाई है।
अडानी टोटल गैस कंपनी अभी मुख्य तौर पर अहमदाबाद, वडोदरा, फरीदाबाद और खुर्दा में काम करती है, इसलिए इन सभी शहरों में सीएनजी-पीएनजी के दाम घटने जा रहे हैं।

 

Share On WhatsApp