व्यापार

01-Apr-2023 4:55:55 am
Posted Date

रियलमी ने अपना नया सेगमेंट सी55 बाजार में उतारा

लखनऊ । देश के जानेमाने मोबाइल फोन ब्रांड रियलीमी ने 64 मेगापिक्सल कैमरा और 33 वॉट चार्जर के साथ अपने नये सेगमेंट रियलमी सी55 का अनावरण किया।
नौ हजार 999 रूपये की शुरूआती कीमत वाले रियलमी सी55 में 16जीबी तक की डाईनैमिक रैम के साथ 8जीबी प्लस 128जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है। मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट, 33 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग, और 90 हर्ट्ज़ के एफएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ रियलमी सी55 सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा रिज़ॉल्यूशन के साथ 64 मेगापिक्सल का कैमरा है।
रियलमी सी55 रियलमी का पहला फोन है, जिसमें चार्ज नोटिफिकेशन,डेटा यूसेज़ नोटिफिकेशन और स्टेप नोटिफिकेशन का मिनी कैप्सूल है। रियलमी सी55 दो खूबसूरत रंगों सनशॉवर और रेनी नाईट में तीन स्टोरेज वैरिएंट्स, 4जीबी प्लस 64जीबी में 10,999 रूपये में, 6जीबी प्लस 64जीबी में 11,999 रूपये में और 8जीबी प्लस 128जीबी में 13,999 रूपये में मिलेगा। रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर प्रिऑर्डर 21 मार्च से 27 मार्च, 2023 तक चलेंगे और फ्लिपकार्ट पर 1000 रूपये का एक्सचेंज ऑफ मिलेगा जबकि रियलमी.कॉम पर एक हजार रूपये तक के बैंक ऑफर मिलेंगे।

 

Share On WhatsApp