छत्तीसगढ़

15-Jan-2019 12:36:32 pm
Posted Date

बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं में संशोधन से परीक्षार्थियों को मिलेगा ज्यादा समय

जगदलपुर, 15 जनवरी । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में अभूतपूर्व परिवर्तन किया गया है। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं में छात्र का रोल नंबर, छात्र का नाम, परीक्षा का दिनांक, परीक्षा कोड, परीक्षा का विषय व अन्य जानकारी उत्तरपुस्तिका पर पूर्व से छपा  रहेगा। छात्र को उत्तरपुस्तिका के भाग ए और भाग बी में मात्र पश्र-पत्र का सेट अंकित करना और हस्ताक्षर करना होगा। छात्रों को इससे राहत मिलने के साथ ही परीक्षा के दौरान अतिरिक्त समय मिल सकेगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव डॉक्टर व्हीके गोयल ने आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को उत्तरपुस्तिका से संबंधित प्रावधानों से अवगत कराया है, जिसके तहत उत्तरपुस्तिका 40 पृष्ठ की तैयार की जाएगी और छात्रों को 40 पृष्ठ में ही अपने प्रश्रों के उत्तर लिखना है। पूरक उत्तरपुस्तिका का प्रावधान समाप्त किया गया है, अर्थात किसी भी छात्र को पूरक उत्तरपुस्तिक नहीं दी जाएगी। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए पूर्व वर्ष की उत्तरपुस्तिकाओं के 20 पृष्ठों को बढ़ाकर 40 पृष्ठ किया गया है। इसके अलावा 40 पृष्ठ कि इस उत्तर पुस्तिका के दूसरे पृष्ठ पर ओएमआर सीट लगाई जाएगी। ओएमआर शीट में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, इन निर्देशों की भी छात्र को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना जरूरी होगा। छात्र का पूरे 40 पृष्ठ लिखने के लिए पर्याप्त होंगे।

Share On WhatsApp