आज के मुख्य समाचार

15-Jan-2019 12:20:52 pm
Posted Date

पाक सीमा पर आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से नहीं हिचकेगी सेना: रावत

नई दिल्ली ,15 जनवरी । आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने आर्मी डे के मौके पर मंगलवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि सेना सीमा पर सख्त कार्रवाई से नहीं हिचकेगी। जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान सीमा पर आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए भारतीय सेना कड़े कदम उठाने से नहीं हिचकेगी।
पाकिस्तान की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए जनरल रावत ने कहा कि भारत की पश्चिमी सीमा से लगा देश आतंकी समूहों को समर्थन देता है और सेना इससे कारगर तरीके से निपट रही है। सेना दिवस पर जवानों को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ ने कहा, हम जम्मू और कश्मीर से लगी भारत-पाक सीमा पर नैतिक दबदबा सुनिश्चित कर रहे हैं। 
सेना प्रमुख ने कहा कि पूर्वी सेक्टर के बॉर्डर पर शांति बनाए रखने के लिए नई गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है। चीन से लगी सीमा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, हम पूर्वी सीमा पर स्थिति की समीक्षा करेंगे। हमारे सैनिक पूर्वी सेक्टर में बॉर्डर की रक्षा में कोई कमी नहीं आने देंगे।

Share On WhatsApp