नई दिल्ली,15 जनवरी । राजधानी दिल्ली में पुराने बस टर्मिनलों को नये सिरे से तैयार कर मॉडर्न लुक दिए जाने की योजना में अभी तक तीन बस टर्मिनल का डिजाइन फाइनल किया गया है। कुछ समय पहले दिल्ली सरकार ने नेहरू प्लेस बस टर्मिनल को मॉडर्न बस टर्मिनल में तब्दील किए जाने के लिए टेंडर जारी किया था। अब नजफगढ़ और आजादपुर बस टर्मिनल का डिजाइन भी फाइनल कर लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को इन दोनों बस टर्मिनलों को नए डिजाइन के आधार पर तैयार किए जाने के लिए टेंडर हो जाएगा। एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों पर मुसाफिरों को मिलने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नया डिजाइन तैयार किया गया है।
अब बस टर्मिनल में बस प्लैटफॉर्म होंगे। पब्लिक प्लाजा होगा। वॉटर एटीएम, ई-कियोस्क और एटीएम की फैसिलिटी भी दी जाएगी। लोग अपनी जरूरत का सामान भी खरीद सकेंगे। हर बस टर्मिनल में कियोस्क और दुकानें अलॉट की जाएंगी। जो लोग अपना सामान रखना चाहेंगे. उनको लॉकर की फैसिलिटी मिलेगी। बसों के इंतजार के लिए धूप में खड़ा नहीं रहना होगा और टूटे-फूटे स्टैंड में नहीं बैठना होगा। जब नये बस टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएंगे तो लोग एसी वेटिंग रूम में बैठकर बस का इंतजार कर सकेंगे।
बसों की टाइमिंग की सटीक जानकारी यहां मिलेगी। स्टाफ के लिए रेस्ट रूम बनाया जाएगा। साथ ही, बस पास सेक्शन होगा। पैदल चलने वालों के लिए अलग लेन बनेगी। स्टाफ कैंटीन, एंकर स्टोर, टॉयलेट ब्लॉक होगा। बसों की लेन को मॉडर्न सिस्टम से बनाया जाएगा, ताकि बसों के आते-जाते समय कोई रुकावट न हो और न ही ट्रैफिक जाम हो। नये टर्मिनल में प्रमुख जगह पर मोहल्ला क्लिनिक भी होगा। कॉमन मोबिलिटी कार्ड को भी रिचार्ज करवाया जा सकेगा। प्राइवेट साइकल पार्क करने के लिए साइकल स्टैंड भी होगा। किराये पर बाइक भी मिल सकेगी। अगर ऑनलाइन बिल पेमेंट करना है तो ई-क्यिोस्क भी लगाए जाएंगे। बच्चों के लिए क्रेच और प्ले एरिया बनाने की तैयारी भी इस प्लान का हिस्सा है। ऑटो के लिए अलग से स्पेस होगा। इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी अलग प्लैटफॉर्म बनेंगे।
सरकार ने नेहरू प्लेस बस टर्मिनल के लिए टेंडर कर दिया है और मंगलवार को नजफगढ़ और आजादपुर बस टर्मिनल के लिए भी टेंडर हो जाएगा। एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि चार नई जगहों पर बस टर्मिनल बनाए जाने का टेंडर भी जल्द हो जाएगा। नरेला ए-9, द्वारका सेक्टर-4, द्वारका सेक्टर-12 और विकासपुरी में नए बस टर्मिनल बनाए जाएंगे।