छत्तीसगढ़

14-Jan-2019 11:48:38 am
Posted Date

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में 2 दिवसीय मकरसंक्रांति महोत्सव

रायगढ़ - इस वर्ष मकरसंक्रांति का पर्व दो दिन पड़ रहा है जो कि 14 जनवरी को संध्या 7 बजे से लग रहा है एवं 15 जनवरी को दोपहर 12:30 तक रहेगा। इस वर्ष दानपुण्य करने के लिए दो दिन मिल रहा है।
मकरसंक्रांति के दिन सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं इसका प्रभाव मकर राशि पर पड़ने के कारण इसे मकरसंक्रांति पर्व के रूप में सारे देश में श्रद्धालुओं के द्वारा मनाया जाता है। दक्षिण भारत में इसे पोंगल के रूप में भी मनाते हैं। इस दिन सूर्य के प्रभाव से ठंड का मौसम धीरे-धीरे कम होने लगता है।
इसी परिप्रेक्ष्य में श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी एवं सचिव नटवरलाल अग्रवाल ने आम जनता एवं समस्त श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है कि वे दिन सोमवार एवं मंगलवार को सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक आस्था का केंद्र  श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पिप्लाक्षय महादेव मंदिर बुजी भवन चौक,रायगढ़ में सपरिवार, इष्टमित्रों सहित पहुंच कर प्रसाद पा कर पुण्य लाभ प्राप्त कर जीवन को खुसहाल बनावें।

Share On WhatsApp