व्यापार

13-Mar-2023 3:12:32 am
Posted Date

5वें दौर की नीलामी के तहत 11.88 एलएमटी बिका गेहूं

नई दिल्ली   । गुरुवार को हुई पांचवें दौर की नीलामी में कुल 11.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री हुई है। ई-नीलामी के पांचवें दौर के बाद, खुले बाजार में गेहूं की संचयी बिक्री 45 एलएमटी के कुल आवंटन के मुकाबले 28.86 एलएमटी तक पहुंच गई है।
बिक्री ने पूरे देश में गेहूं और आटे की कीमतों को कम किया है। अगली ई-नीलामी 15 मार्च को होगी और एक अप्रैल से गेहूं खरीद की अवधि शुरू होने को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक उठाव कार्य पूरा करने की अनुमति दी है।
गेहूं की बढ़ती कीमतों के बीच सरकार ने कीमतें कम करने के लिए इसे खुले बाजार में बेचने का फैसला किया था

 

Share On WhatsApp