छत्तीसगढ़

14-Jan-2019 11:21:53 am
Posted Date

आबकारी विभाग के संविदा में पदस्थ ओएसडी ने किया 5000 करोड़ का महाघोटाला-भंसाली

0-ठेकेदारों को कमीशन लेकर पहुंचाया करोड़ों का फायदा
0-जेसीसी जे के प्रदेश प्रवक्ता ने लगाया गंभीर आरोप 

रायपुर, 14 जनवरी । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने भाजपा शासनकाल के वर्ष 2012-17 के बीच आबकारी विभाग में तत्कालीन एक खास मंत्री के चहेते अफसर के 9 सालों के संविदा कार्यकाल में 5000 करोड़ रूपए के महाघोटाले का आरोप लगाया है। 
प्रवक्ता श्री भंसाली ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि आबकारी विभाग में संविदा में पदस्थ ओएसडी ने शासन, प्रशासन और शराब ठेककेदारों की मिलीभगत से करीब 5 हजार करोड़ रूपए का महाघोटाला किया है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग ने ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए कमीशनखोरी के नाम से गैर कानूनी तरीके से सारे नियमों को ताक में रखते हुए शराब बिक्री पर 50 से 60 प्रतिशत का प्राफिट मार्जिन यानी लाभ दिया जो कि अन्य राज्यों की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा है। इसकी राशि करोड़ों में है, नितिन ने बताया कि भाजपा शासनकाल में शराब के मूल्य निर्धारण का कोई मापदंड नहीं था, जिसकी वजह से मूल्य निर्धारण का कार्य आबकारी विभाग द्वारा मनमाने तरीके से करते हुए शराब ठेकेदारों को करोड़ों रूपए का लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि आईएमएफएल (इंडियन मेड फॉरेन लिक्वियर) की श्रेणी में रखते हुए लोकल ब्रांड की शराबों का बिक्री मूल्य निर्धारण महंगी दरों पर करते हुए इससे शराब ठेकेदारों को करोड़ों रूपए का लाभ पहुंचाया गया। 

Share On WhatsApp