छत्तीसगढ़

14-Jan-2019 11:14:31 am
Posted Date

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सडक़ की हालत बद से बदतर

कोरबा 14 जनवरी । वनांचल क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत बने मार्ग में सफर करना ग्रामीणों के लिए कष्टदायक साबित हो रहा है। लोग अब सडक़ की बजाय सडक़ किनारे पगडण्डी पर चल कर आना-जाना कर रहे हैं। जिले में प्रधानमंत्री योजना की प्राय: सभी सडक़ इतनी जर्जर है कि आम जनों को पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। 
इसी कड़ी में ग्राम फुलसरी से बसीन लगभग 5 किलोमीटर सडक़ की हालत बद से बदतर होती जा रही है। वर्षों से इस सडक़ की हालत ऐसी ही है। विभाग की तरफ  से कभी कोई मरम्मत का कार्य नहीं किया गया। इसी तरह बसीन से गिरारी और गितकुंवारी से लबेद तक सडक़ की दशा काफी खराब है। मार्ग के बीचो-बीच डामर की परत पूरी तरह उखड़ चुकी है जिसके कारण साइकिल और बाइक सवार अपने वाहन को सडक़ के किनारे चला कर आना-जाना कर रहे हैं। जर्जर सडक़ की वजह से लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में देर भी हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सडक़ से गुजरने के कारण व सडक़ पर उखड़ी हुई नुकीली गिट्टी से कई बार बाइक पंचर हो जाती है। खराब रोड पर खासकर बरसात के मौसम में पानी जमा होने से लोग हादसे का भी शिकार होते हैं। इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। ग्रामवासी कई बार अधिकारियों से सडक़ मरम्मत कराने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

Share On WhatsApp