छत्तीसगढ़

14-Jan-2019 11:13:57 am
Posted Date

रायपुर स्टेशन में ड्रोन कैमरे लगाने की तैयारी में रेल मंडल

रायपुर, 14 जनवरी । रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में बढ़ती चोरी, उठाईगिरी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से रेल मंडल अब स्टेशन में ड्रोन कैमरे लगाने की तैयारी में है। ड्रोन कैमरे लगने से न केवल अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि आरोपियों को तत्काल पकड़ा भी जा सकेगा। 
अभी तक रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है, वहीं अब मैट्रो सिटी के तर्ज पर ड्रोन कैमरे भी लगाने की तैयारियां रेल मंडल ने शुरू कर दी है। रायपुर रेलवे स्टेशन में चोरी, पॉकेटमारी, उठाईगिरी व मारपीट जैसे घटनाएं होते रहती है। इसे नियंत्रण करने के लिए रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में ड्रोन कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। अभी तक स्टेशन के भीतर में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है, जिसमें स्टेशन के भीतर में होने वाली घटनाएं रिकॉर्ड होते रहती है और यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ  सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपियों तक पहुंचती है। वहीं स्टेशन के बाहर होने वाली घटनाओं का रिकॉर्ड पुलिस के पास नहीं होता है। क्योंकि ज्यादातर घटनाएं स्टेशन के बाहर होती है। इन घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन के बाहर ड्रोन कैमरा लगाने की तैयारी की जा रही है। ताकि स्टेशन के बाहर होने वाले वारदात को रोका जा सके। रेल अफसरों ने बताया कि रायपुर के मॉडल स्टेशन को मैट्रो सिटी का दर्जा मिल चुका है और उसी तर्ज पर रेल प्रशासन की ओर से काम किया जा रहा है। जल्द स्टेशन में ड्रोन कैमरे से पैनी नजर होगी।

Share On WhatsApp