आज के मुख्य समाचार

23-Jun-2018 6:05:56 pm
Posted Date

अमेरिका में 6 करोड़ लोग गरीब हैं: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट

 संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में 4 करोड़ लोग गरीब और एक करोड़ 85 लाख बेहद गरीब हैं जबकि 50 लाख लोग गरीबी रेखा से भी नीचे जिंदगी जी रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि फ़िलिप आलस्टन ने अपनी रिपोर्ट में अमेरिका को विकसित दुनिया का सबसे असमानता वाला समाज करार देते हुए कहा है कि अमेरिकी नीति सिर्फ अमीरों को फायदा पहुंचती हैं जबकी देश में ग़रीबों मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

अपनी रिपोर्ट में विश्व संस्था के एलची ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार को विशेषकर आलोचना का निशाना बनाते हुए कहा है कि वह गरीबों की मुश्किलों में यह कहकर अधिक वृद्धि कर रही है कि वह मजदूरी के काबिल हैं, लिहाज़ा सरकार की ओर से उन्हें मिलने वाले फायदों खाद्य पदार्ध कम कर देनी चाहिए।फ़िलिप आलस्टन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्राप्त आंकड़े से पता चलता है कि सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं जैसा कि मेडीकैड आदि से फायदा उठाने वालों की भारी संख्या किसी न किसी काम या रोज़गार से जुडा है।

Share On WhatsApp