Posted Date
नईदिल्ली ,14 जनवारी । पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को दिल्ली पुलिस ने रविवार शाम तलब किया. ये अलग बात है कि पूछताछ के बाद अधिकारी को छोड़ दिया गया. इससे पहले खबर थी कि अधिकारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, हालांकि विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने अधिकारी को हिरासत में लिये जाने से इनकार किया है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली के एक मार्केट में इस अधिकारी की एक महिला से बहस हो गई थी. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने अधिकारी को तलब किया था. अधिकारी ने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी सफाई दी. इसके साथ ही उन्होंने लिखित में माफी भी मांगी जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
फिलहाल इस संबंध में दिल्ली पुलिस या विदेश मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Share On WhatsApp