व्यापार

20-Feb-2023 5:31:01 am
Posted Date

खनिज उत्पादन दिसंबर में 10 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली । देश में खनिजों के उत्पादन में दिसंबर, 2022 में एक साल आधार पर 9.8 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी तथा चालू वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-दिसंबर की अवधि में खनिज उत्पादन इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.4 प्रतिशत ऊंचा रहा।
भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) की ओर से शनिवार को जारी अनंतिम आंकड़ों में कहा गया है कि खनन और उत्खनन क्षेत्र के खनिज उत्पादन का सूचकांक (आधार: 2011-12=100) दिसंबर 2022 में के लिए 107.4 अंकों पर रहा, जो कि दिसंबर, 2021 के स्तर की तुलना में 9.8 प्रतिशत अधिक है।
दिसंबर, 2022 में कोयला 833 लाख टन, लिग्नाइट 35 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयुक्त) 288.8 करोड़ घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन, बॉक्साइट 2272 हजार टन, क्रोमाइट 340 हजार टन, तांबा सान्द्र 10 हजार टन, सोना 174 किलोग्राम, लौह अयस्क 251 लाख टन, सीसा सांद्र 30 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 307 हजार टन, जस्ता सांद्र 137 हजार टन, चूना पत्थर 355 लाख टन, फास्फोराइट 170 हजार टन, मैग्नेसाइट नौ हजार टन और हीरा उत्पादन 43 कैरेट रहा।
आंकड़ों के अनुसार दिसंबर, 21 की तुलना में दिसंबर, 22 के दौरान के दौरान सोना (64.2 प्रतिशत), फॉस्फोराइट (53.9 प्रतिशत), लौह अयस्क (19.5 प्रतिशत), चूना पत्थर (14.5), मैंगनीज अयस्क (12.8 प्रतिशत), कोयला (11.4 प्रतिशत), जस्ता सान्द्र (9.4 प्रतिशत), सीसा सान्द्र (4.5 प्रतिशत), तांबा सान्द्र (3.9 प्रतिशत) और प्राकृतिक गैस (2.6 प्रतिशत) का उत्पादन बढ़ा। इसके विपरीत पेट्रोलियम के उत्पादन में 1.2 प्रतिशत, बॉक्साइट (9 प्रतिशत), लिग्नाइट (10.7), क्रोमाइट (11.5 प्रतिशत), मैग्नेसाइट (22.5 प्रतिशत) और हीरा के उत्पादन में (38.6 प्रतिशत) प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

 

Share On WhatsApp