छत्तीसगढ़

13-Jan-2019 12:12:45 pm
Posted Date

मुख्य अतिथि कौशल गोस्वामी भारतीय ने छात्रों को दिया जोशीला और मोटिवेशनल भाषण

रायगढ़ / रायगढ़ के पूर्वांचल क्षेत्र में बटमूल आश्रम कॉलेज विद्यमान है जिसमे प्रत्येक वर्ष क्षेत्र के सैकड़ो छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर अपना भविष्य बनाते है। कॉलेज प्रबंधन प्रत्येक वर्ष NSS का कैम्प लगाती है जिससे दर्जनों छात्र-छात्राएं भाग लेते है। इस कैम्प में बौद्धिक एवं शरीरिक ज्ञान का संचार होता है। इस वर्ष भी बटमूल आश्रम कॉलेज के प्राचार्य श्री पद्मलोचन पटेल जी के निर्देशानुसार ग्राम भोजपल्ली में NSS कैम्प आयोजित किया गया। जिसके प्रभारी शिक्षक श्री गजेंद्र चक्रधारी जी एवं कैम्प संचालन सनातन भोय अध्यक्ष रजनी पटेल, उपाध्यक्ष सरस्वती गुप्ता, प्रतिवेदक गौरांग चौहान रहे।
                    हमारे देश मे 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष्य में युवा दिवस मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद जी भारत वर्ष के एक ऐसे युग पुरुष थे जिन्हें पूरे देश के युवा अपने रोल मॉडल के रूप में देखते है। मानवता का पाठ पढ़ाने वाले विवेकानंद जी जात-पात, ऊंच-नीच, छुआ-छूत और अंधविश्वास के कड़े विरोधक थे। शिकागो में हुए धर्म परिषद में दिए भाषण से उन्होंने भारत ही नही अपितु पूरे देश मे अपने विचार का लोहा मनवाया। 39 वर्ष के कम उम्र में ही स्वामी जी ने देह त्याग समाधि ले लिया। 
        सभी जाती और धर्मो के सम्मान करने वाले समानता के भाव रखने वाले समाज सुधारक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जी के जयंती में उन्हें याद करते हुए बटमूल आश्रम कॉलेज के द्वारा ग्राम भोजपल्ली में 12 जनवरी को युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि युवा संकल्प संगठन के संस्थापक श्री कौशल गोस्वामी भारतीय जी विशिष्ट अतिथि आनंद मार्ग स्कूल के आचार्य करुण कृष्णानंद अवदुत्त जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुरुआत विवेकानंद जी के फोटो में माल्या अर्पण एवं पुष्प गुच्छ चढ़ा कर किया गया। छात्र छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया। स्वागत के बाद बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम चालू किया गया जिसमें कौशल भारतीय जी ने छात्रों को जोशीला मोटिवेशनल भाषण देते हुए कहा कि अगर सभी लोग स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुशरण करे एवं अपना लक्ष्य निर्धारित करें तो वो अपना और देश का भविष्य उज्ज्वल बना सकते है। युवा दिवस बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम में बटमूल आश्रम के शिक्षकों एव छात्र छात्राओं ने विवेकानंद जी के जीवन पर एक-एक कर भाषण और निबंध के माध्यम से प्रकाश डाला।
           बटमूल आश्रम कॉलेज NSS कैम्प स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के इस कार्यक्रम में युवा संकल्प उपाध्यक्ष संजय सोनी, आई.टी. सेल प्रभारी सत्यम पंडा, महामंत्री दिलीप यादव, हरि गोस्वामी, मीडिया प्रभारी रजत शर्मा बनोरा ग्राम अध्यक्ष अंकित बेहरा एवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

 

Share On WhatsApp