व्यापार

13-Jan-2019 12:00:21 pm
Posted Date

आईडीएफसी बैंक का अब बन गया आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

नई दिल्ली ,13 जनवारी । प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी बैंक ने शनिवार को अपना नाम बदलने की घोषणा कर दी। अब आईडीएफसी बैंक को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नाम से जाना जाएगा।
बीएसई को दी एक फाइलिंग में बैंक ने कहा, बैंक का नाम अब आईडीएफसी से बदलकर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड कर दिया गया है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ द्वारा जारी सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन परसुएंट टू चेंज ऑफ नेम के तहत 12 जनवरी, 2019 से यही नाम होगा।
आईडीएफसी बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनैंशल कंपनी कैपिटल फर्स्ट ने 18 दिसंबर को अपने विलय के पूरे होने की घोषणा की थी। इस विलय के बाद, आईडीएफसी बैंक बोर्ड ने कैपिटल फर्स्ट लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर वी वैद्यनाथन को इन दोनों कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति किया था। 
विलय के बाद अब यह संयुक्त इकाई 203 बैंक ब्रांच, 129 एटीएम और 454 ग्रामीण बिजनस कॉरेसपॉन्डेंट सेंटर्स के जरिए 72 लाख ग्राहकों को सेवाएं देगी।

Share On WhatsApp