व्यापार

13-Jan-2019 11:59:36 am
Posted Date

वापसी की उड़ान के दौरान खाना खराब होने की आशंका निराधार: एयर इंडिया

नई दिल्ली ,13 जनवारी । हाल ही में एयर इंडिया ने देश के लिए वापस आने वाली उड़ानों में परोसने वाला खाना भारत से ही ले जाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के कुछ दिन बाद शनिवार को उसने स्पष्ट किया कि वापसी के दौरान खाना खराब होने की आशंकाएं बिलकुल निराधार है। खाना विमान के भीतर फ्रिजों में एकदम ताजा रहता है।
एयर इंडिया ने ट्वीट किया, विमान के भीतर परोसे जाने वाले खाने के लिए हर स्तर पर कड़े गुणवत्ता मानकों का अनुपालन किया जाता है। इनका पालन रसोई में खाना पकाने के दौरान से ही शुरू हो जाता है। 
कंपनी ने कहा कि विमान में यात्रा के दौरान परोसे गए खाने के खराब होने से जुड़ी आशंकाएं एकदम निराधार है क्योंकि यह विमान के फ्रिजों में एकदम ताजा बना रहता है। यात्रियों को एकदम गर्म करके परोसा जाता है ताकि उन्हें खाने का बेहतरीन स्वाद मिल सके। गौरतलब है कि घाटे में चल रही एयर इंडिया ने स्टॉकहोम, कोपेनहेगेन, बर्मिंघम और मैड्रिड की उड़ानों की देश वापसी की यात्रा के लिए भारत से ही खाना विमान में चढ़ाना शुरू किया है जिसका उपयोग वह वापसी की उड़ान के दौरान करती है।

Share On WhatsApp