व्यापार

13-Jan-2019 11:56:44 am
Posted Date

सोने 375 रुपये चमका, चांदी हुई 220 रुपये महंगी

नयी दिल्ली ,13 जनवारी । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही जबरस्त तेजी के बीच वैवाहिक जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 375 रुपये की छलांग लगाकर 32,875 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी तेजी और औद्योगिक मांग निकलने से चाँदी भी 220 रुपये चमककर 39,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 2.45 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,287.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.15 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,287.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से लगभग पूरे सप्ताह के दौरान निवेशकों का आकर्षण अधिकतर सुरक्षित निवेश में रहा। एक समय तो वैश्विक बाजार में सोना सात माह के उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया जिससे घरेलू बाजार में पीली धातु पहली बार 33,000 रुपये के आंकड़े को पार करती हुई 33,070 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गयी। इस बीच विदेशों में चाँदी हाजिर हालांकि 0.11 डॉलर लुढक़कर सप्ताहांत पर 15.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

Share On WhatsApp