छत्तीसगढ़

23-Jun-2018 5:57:00 pm
Posted Date

नोटबंदी के दौरान करोड़ों नोटो की बदली का सनसनीखेज खुलासा, छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस व कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला

रायपुर । नोटबंदी के दौरान छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंकों में लगभग 280 करोड़ रुपयों की राशि जमा हुई है। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त हुई जानकारी से यह बात सामने आयी है। नोटबन्दी के दौरान सहकारी बैंकों में 280 करोड़ रुपये जमा किया गया।  उल्लेखनीय है कि 10 नवंबर 2016 से 31 दिसंबर 2016 के बीच छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित में 32 करोड़ 52 लाख रूपए मूल्य के पुराने नोट जमा हुए। साथ ही 10 नवंबर 2016 से 14 नवंबर 2016 के बीच अर्थात सिर्फ पांच दिनों में बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, रायपुर और राजनांदगाव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में क्रमशः 50 करोड़ 29 लाख, 56 करोड़ 96 लाख, 10 करोड़ 88 लाख, 29 करोड़ 33 लाख, 60 करोड़ 64 लाख और 38 करोड़ 77 लाख रूपए जमा किये गए हैं। इस प्रकार नोटबंदी के बाद प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों में 5 दिनों में ही लगभग 247 करोड़ रूपए जमा किये गए। अब इस मामले में कांग्रेस और जोगी कांग्रेस दोनों ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। विधायक अमित जोगी ने कहा कि साफ है कि यह धन सफेद नही बल्कि काला है और भाजपाई नेताओं ने सहकारी बैंकों का दुरुपयोग कर अपना काला धन इन बैंकों में फ़र्ज़ी नामों से जमा रखा है। जहां प्रदेश में एक ओर सहकारी बैंक किसानों को ऋण पटाने के लिए तंग कर रहे हैं वहीं इन बैंकों में सरकारी संरक्षण प्राप्त भ्रष्टाचारी अपना पैसा सुरक्षित रख ऐश कर रहे हैं। विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए अमित जोगी ने कहा कि प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नोटबंदी के बाद गुजरात की बैंकों में जमा हुई राशि की याद तो आती है लेकिन छत्तीसगढ़ के विषय में वे मौन धारण किये हुए हैं। अमित जोगी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश के किसानों के संग मिलकर 25 जून को आरटीआई में उल्लेखित सहकारी बैंकों का घेराव करेगी और सरकार पर किसानों का ऋण माफ करने, सुख राहत और मुआवजा देने का दबाव बनाएगी।

वहीं कांग्रेस ने भी को आपरेटिव बैंक में नोटबंदी के दौरान नोट अदला-बदली के मुद्दे पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नोटबंदी को नोट बदली बनाकर जिस प्रकार से देश में सबसे बड़ा कांड अमित शाह के डायरेक्टर होने वाले बैंक में किया गया, उस के खुलासे से पूरा देश स्तब्ध रह गया है आज पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में सभी जिला मुख्यालयों में नोटबंदी में किए गए इतने बड़े गड़बड़झाले के खिलाफ कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला जलाया जाएगा

Share On WhatsApp