छत्तीसगढ़

13-Jan-2019 11:39:45 am
Posted Date

रद्द ट्रेनों की बहाली व ट्रेनों की लेटलतीफी पर रोक लगाने की मांग

० युवा रेल विकास समिति ने मंडल रेल प्रबंधक के नाम सौंपा ज्ञापन
कोरबा 13 जनवरी । कोरबा में रेल सुविधाओं को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए युवा रेल विकास समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर आज मंडल रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।
रेल्वे द्वारा पूर्व से ही कोरबा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व रेल्वे द्वारा चांपा स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण, तीसरी एवं चौथी रेल लाईन परियोजना को यार्ड से जोडऩे का हवाला देते हुए बड़ी संख्या में गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित होने की जानकारी दी। इसमें 22 जनवरी से 2 फरवरी तक कोरबा से चलने वाली लगभग सभी गाडिय़ों को रद्द करने की घोषणा रेलवे ने की है। इसके अलावा 7 जनवरी से बिलासपुर-गेवरा रेाड-बिलासपुर मेमू रद्द कर दी गई है। जबकि कई गाडिय़ों को निर्धारित स्टेशन से पहले ही समाप्त किया जा रहा है। लिंक एक्सपे्रेस को दो घण्टा देरी से पैसेंजर बनाकर कर रवाना किया जायेगा। इन सब बातों को लेकर शहर के युवाओं द्वारा युवा रेल विकास समिति का गठन किया गया, जिसकी इंदिरा विहार में आयोजित बैठक में रेलवे के निर्णय का विरोध करने का फैसला लिया गया। इसके तहत आज युवा रेल विकास समिति के तत्वाधान में मंडल रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में समिति द्वारा उपरोक्त रद्द की गई ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने व लगातार यात्री टे्रनों की लेटलतीफी पर लगाम लगाने की मांग की गई हे। साथ ही रेल्वे द्वारा 48 घंटे के अंदर मांगे की गई है। साथ ही रेल्वे द्वारा 48 घंटे के अंदर मंागे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। इस दौरान मनोज अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, रोहित श्रीवास, आलोक अग्रवाल, आशीष गुप्ता, प्रवीण मित्तल, संजय जायसवाल, हितेश अग्रवाल, दीपक पोपटानी, रौशन शर्मा, सूरज तिवारी सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Share On WhatsApp