छत्तीसगढ़

13-Jan-2019 11:37:08 am
Posted Date

अब महिलाओं द्वारा निर्मित बस्तरिया अगरबत्ती बिखेरेगी अपनी खुशबू

जगदलपुर, 13 जनवरी । बस्तर में बस्तर की महिलाओं द्वारा बनाई गई बस्तर नाम से बनने वाली अगरबत्तियां अब समूचे अंचल में अपनी सुरभी बिखेरने के लिए तैयार हो चुकी  हैं और लोगों को श्रेष्ठ गुणवत्ता के साथ भगवान की पूजा-अर्चना के अलावा अन्य कार्यों के लिए भी अगरबत्तियां प्राप्त होंगी। स्थानीय आसना पार्क में महिला समिति द्वारा इसका निर्माण शुरू किया गया है और अगरबत्ती निर्माण के साथ-साथ इन महिलाओं को भी रोजगार प्राप्त हो रहा है। 
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अगरबत्ती निर्माण करने के लिए दस सदस्यों की एक महिला समिति गठन कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया। अब कार्य अगरबत्ती निर्माण का चल रहा है। इस संबंध में महिला समिति की अध्यक्ष कुलवति ठाकुर सहित सदस्य गण मोहनी ठाकुर व सुशीला ने जानकारी दी कि पहले वे ग्रहणी ही थी, लेकिन अब उन्हें रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक दशा सुधर रही है और भविष्य में अधिक उत्पादन होने से उन्हें और अधिक आय प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनकी बनाई गई अगरबत्तियां लोगों को अवश्य ही पंसद आयेगी और इसके साथ उनका भी आर्थिक स्तर बढ़ेगा।

Share On WhatsApp