छत्तीसगढ़

23-Jun-2018 5:55:21 pm
Posted Date

ससुराल वालों के काले रंग का ताना सुनकर बहू ने पांच रिश्तेदारों को मौत की नींद सुला दिया

ससुराल वालों के काले रंग का ताना सुनकर बहू इतनी खफा हुई कि पांच रिश्तेदारों को मौत की नींद ही सुला लिया। मामला महाराष्ट्र के रायगड़ का है, जहां ससुराल वालों द्वारा काले रंग को लेकर ताना मारने से इतनी नाराज हुई कि उसने भोज के खाने में ही जहर मिला दिया, जिसे खाकर 5 रिश्तेदारों की मौत हो गई, जबकि 120 लोग बीमार पड़ गए. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और महिला ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने सांप को मारने वाला जहर दाल में डाल दिया था. पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय महिला अपने पति की हत्या करना चाहती थी. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति और ससुराल वाले उसके काले रंग का हमेशा मजाक उड़ाते रहते थे और उसकी बनाए खाने की भी बुराइयां करते रहते थे. पुलिस ने बताया कि महिला मुंबई से 70 किलोमीटर दूर रायगड जिले के खलापुर की रहने वाली है और सोमवार को अपने एक रिश्तेदार सुभाष माने के यहां आयोजित भोज में हिस्सा लेने के लिए महाड आई हुई थी. हालांकि महिला को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि महिला की दो साल पहले शादी हुई थी और शुरू से ही ससुराल वाले उसके काले रंग के लिए उसे ताना मारते थे. साथ ही ससुराल वाले स्वादिष्ट खाना न बना पाने को लेकर भी उसे लगतार प्रताड़ित करते रहते थे.प्रादन्या सुर्वासे के रिश्तेदार सुभाष माने ने सोमवार को गृह प्रवेश के अवसर पर भोज का आयोजन किया था. गृह प्रवेश की पूजा-पाठ के बाद दोपहर 2:30 बजे के करीब भोज शुरू हुआ. खाना गांव के ही एक महाराज ने बनाया था. खाना खाने के कुछ ही घंटे बाद लोग मिचली, उल्टी आने और पेट दर्द की शिकायत करने लगे. तबीयत बिगड़ने के चलते करीब 88 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा. जहरीला खाना खाने से मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं. उल्का शिंदे के बेटे ऋषिकेश की भी मौत हो गई. पुलिस ने एक-एक कर खाना परोसने वालों से पूछताछ शुरू की तो प्रादन्या सुर्वासे ने अपने जुर्म स्वीकार कर लिया.

Share On WhatsApp