व्यापार

12-Jan-2019 11:47:18 am
Posted Date

बेकार नहीं होंगे कटे-फटे नोट, किसी भी बैंक में बदलें

नईदिल्ली ,12 जनवारी । अक्सर आपके हाथ कटे-फटे नोट लग जाते हैं, जिसे कोई भी व्यक्ति लेने से इनकार कर देता है। ऐसे में बड़ा ही गुस्सा आता है। ऐसा लगता है कि अब ये पैसे बेकार हो जाएंगे। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि ये बेकार नहीं होते, बल्कि कई जगहों पर आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, हम आपको बताते हैं कि ये कटे-फटे नोट कहां चलेंगे।
किसी भी बैंक में बदलें
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुताबिक, कटे-फटे नोटों को हर बैंक को स्वीकार करना होगा। इसलिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर ऐसे नोटों को बदल सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
बिल का भुगतान करें 
अधिकतर लोगों को इस बारे में पता नहीं होगा कि इन कटे-फटे नोटों का इस्तेमाल आप बैंक में बिल और टैक्स देने के लिए कर सकते हैं।
अकाउंट में जमा करें
कटे-फटे नोटों को आप अपने अकाउंट में भी जमा कर सकते हैं। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, इन नोटों को दोबारा लोगों को री-इश्यू नहीं किया जा सकता है।
जान-बूझकर फाड़े गए नोट
अगर बैंक के अधिकारी को शक होता है कि आपने अपने नोटों को जानबूझकर फाड़ दिया है, तो उसे जमा करने या बदलने से मना कर दिया जाएगा।

Share On WhatsApp