छत्तीसगढ़

12-Jan-2019 11:28:41 am
Posted Date

सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि में 68 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

0-मुख्यमंत्री श्री बघेल आज नारायणपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर के दौरे पर 
रायपुर, 12 जनवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज  स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय पहुंचकर यहां 68 करोड़ रूपए की लागत से होने वाले नवनिर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसर आदि उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल आज सुबह स्वामी विवेकानंद जयंती एवं स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि के प्रथम चरण के भवन निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके पश्चात वे नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज नारायणपुर, गिरौदपुरी-जिला बलौदाबाजार तथा बिलासपुर जिले के दौरे पर हैं। उनके तय कार्यक्रम के अनुसार वे नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे गिरौदपुरी जिला बलौदाबाजार के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां विधायक सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 2.40 बजे गिरौदपुरी से रवाना होकर 3.20 बजे डीपीएस स्कूल हेलीपेड बिलासपुर आएंगे। यहां से कार द्वारा वे व्यापार विहार जाएंगे और दोपहर 4.30 बजे व्यापार मेले का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बिलासपुर के स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के पश्चात वे शाम 5.20 बजे राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे। 

Share On WhatsApp