Posted Date
रायपुर (आरएनएस)। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के मशरूम उत्पादन इकाई के द्वारा काठाडीह रायपुर के सबला महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को मशरूम उत्पादन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिनांक 24 जून 2017 को दिया गया। उल्लेखनीय है कि सबला महिला स्व सहायता समूह का गठन कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के समाज कार्य के अभिप्रेरणा में संचालित ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से किया गया है। इससे समूह के सदस्यों की आर्थिक आमदनी को बढ़ाया जा सकता है। महिलाओं को प्रशिक्षण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मशरूम विभाग में मशरूम वैज्ञानिक डॉ. सी एस शुक्ला द्वारा दिया गया।
Share On WhatsApp