राजधानी

12-Jan-2019 11:13:08 am
Posted Date

साधु बनने जा रहे 45 मुमुक्षुओं का धर्मनगरी रायपुर में प्रवेश आज

0 इतनी बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ में पहली बार आ रहे हर आयु वर्ग के मुमुक्षु
0 आज करेंगे कैवल्यधाम तीर्थ की दर्शन यात्रा 
0 रात्रि में सदर जैन मंदिर मुम्बई के केतन भाई प्रवाहित करेंगे भक्तिगंगा

रायपुर, 12 जनवरी ।  साधु जीवन में प्रवेश करने जा रहे युवा और वयोवृद्ध 45 धर्मानुरागी जन छत्तीसगढ़ अंचल में प्रथम बार इतनी बड़ी तादात में एक साथ आ रहे हैं. इन 45 दीक्षार्थियों की राजधानी समेत आसपास के जैन तीर्थस्थलों की तीन दिवसीय यात्रा का आयोजन भी रायपुर श्रीसंघ व संयम अनुमोदना परिवार की ओर से किया गया. पहले दिन ये सभी वंदनीय दीक्षार्थी शनिवार, 12 जनवरी को सुबह 9:00 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जिनका श्रीसंघ रायपुर व संयम अनुमोदना परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद सुराणा काड्र्स विवेकानंदनगर से भव्य बैंडबाजे के साथ उनकी शोभायात्रा संभवनाथ जिनालय विवेकानंदनगर से निकाली जाएगी. जहां सभी मुमुक्षु परमात्मा के दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 3:00 बजे कैवल्यधाम तीर्थ कुम्हारी के लिए रवाना होंगे, वहां विराजित साधु-साध्वी भगवंतों से मंगलिक श्रवण कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे. रात्रि 8:00 बजे सभी संयम पथ गामी होने जा रहे सभी दीक्षार्थियों के सानिध्य में श्री ऋषभदेव जैन मंदिर, सदरबाजार में संगीतमयी भव्यातिभव्य भक्ति का आयोजन किया गया है. जिसमें परमात्म भक्ति का रंग जमाने व भावविभोर करने मुंबई से प्रख्यात भजन गायक केतन भाई आ रहे हैं. संयम अनुमोदना परिवार ने सभी कार्यक्रमों में सार्थक उपस्थिति एवं मुमुक्षुओं की अनुमोदना का अनुरोध समस्त धर्मावलंबियों से किया है. ये सभी मुमुक्षु आगामी फरवरी-मार्च में छत्तीसगढ़ समेत अन्य स्थानों में आचार्य भगवंतों से साधु जीवन में प्रवेश करेंगे।

Share On WhatsApp