छत्तीसगढ़

11-Jan-2019 11:37:59 am
Posted Date

समर्थन मूल्य पर 31 तक धान खरीदी

0-लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदी करने के दिए निर्देश   
महासमुंद, 11 जनवरी ।  कलेक्टर सुनील जैन ने यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों की समर्थन मूल्य में धान खरीदी के संबंध में संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में पंजीकृत ऐसे किसान जो अब तक धान विक्रय नहीं कर पाए है, ऐसे सभी पात्र किसानों के टोकन काटने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को कहा है कि काटे गए टोकन का सत्यापन अपने अधीनस्थ एवं अन्य अधिकारियों के संयुक्त टीम बनाकर करें। किसी भी प्रकार से बिचौलियों एवं व्यापारी द्वारा पंजीकृत किसानों के टोकन पर अवैध रूप से धान न बेचने पाए। उन्होंने ऐसे धान उपार्जन समिति जहां गत वर्ष से अप्रत्याशित रूप से खरीदी की जा रही है। इन समितियों पर भी विश्ेाष निगरानी रखने के निर्देश दिए है। जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 4 लाख 90 हजार मिट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। धान खरीदी के लिए राज्य शासन द्वारा अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 तक निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को जिले में लक्ष्य के अनुरूप किसानों के धान खरीदी के निर्देश दिए है। 
बैठक कलेक्टर ने खाद्य विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करें और उर्पाजन केन्द्रों में अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण तैयार कर कार्रवाई करें। उन्होंने सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं के आरडी कुल्हाड़ा को निर्देशित किया कि वे धान उपार्जन समिति में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी अनुशासाात्मक कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा बरदानों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी अजय कुमार यादव ने बताया कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन नहीं हो इसके लिए सतत निगरानी खाद्य विभाग के टीम द्वारा की जा रही है। जहां कही भी कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध रूप से धान बेचने की शिकायत मिल रही वहां तत्काल प्रकरण बनाए जा रहे है। इस सप्ताह खाद्य विभाग के द्वारा 77 धान उपार्जन समितियों की जांच कर 16 प्रकरण बनाए गए है। इस अवसर पर सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विनय कुमार लंगेह, पिथौरा के पीसी एक्का, बागबाहरा के दीनदयाल मंडावी, जिला विपणन अधिकारी सुनील कुमार राजपूत, सहायक खाद्य अधिकारी जेके सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित थे।

Share On WhatsApp