छत्तीसगढ़

11-Jan-2019 11:36:21 am
Posted Date

अब पेट्रोल में केरोसिन के स्थान पर हो रही पानी की मिलावट

0 प्रशासनिक छापेमारी की कमी से बढ़ रही है मुसिबते
रायपुर, 11 जनवरी । प्रदेश की राजधानी में भी पेट्रोल में पानी के मिलावट की पुष्टि हुई है। वैसे ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल में पानी या केरोसिन ऑयल मिलाए जाने की बात आम हो गई है, लेकिन राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल के स्थान पर पानी मिलाए जाने बात बेहद गंभीर है। हालांकि केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल को अधिक उपयोगी और पतला बनाने एथेनाल मिलाए जाने की बात कही थी लेकिन राजधानी क्षेत्र के पेट्रोल पम्पों में पानी मिलाकर उपभोक्ताओं की जेब काटने की नीयत किसी अपराध से कम नहीं है। पेट्रोलियम पदार्थों पर लगातार हो रही मिलावट के चलते उपभोक्ताओं में असुरक्षा एवं आक्रोश की भावना पनपने लगी है।
छले जा रहे हैं उपभोक्ता
राजधानी रायपुर के कई पेट्रोल पंप ऐसे है जहां सिर्फ गाडिय़ों की टंकियों में ही पेट्रोल डाली जाती है। अगर कोई मुसिबत में वाहन चालक सीसी या बोतलों में पेट्रोल लेने आए तो उसे पेट्रोल पंप संचालक और वहां उपस्थित मैनेजर और स्टाफ मना कर देते है। ऐसे में यह प्रश्न चिन्ह उठता है कि पेट्रेल पंप की मशीनों से सीधे गाडिय़ों की टंकियों पर जो पेट्रोल पहुंचती है वह क्या मिलावटी है या नहीं इसके गुणवक्ता पर सवालिया निशान लगता है। 

Share On WhatsApp