छत्तीसगढ़

22-Jun-2018 3:55:39 pm
Posted Date

यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें,25 जून से छत्तीसगढ़ में बसों की हड़ताल

25 जून से बस यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। प्रदेश के बस आपरेटर हड़ताल पर जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के बाद यात्री किराया में बढ़ोत्तरी की मांग को ये हड़ताल की जा रही है।छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ और छत्तीसगढ़ बस आॅपरेटर फेडरेशन ने संयुक्त रूप से हड़ताल का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद बस्तर से करीब 200 से अधिक बसों का संचालन बंद हो जाएगा। बस संचालकों की मुख्य मांगे यात्री किराया में 40 फीसदी बढ़ोतरी, यात्री वाहनों के संचालन की आयुसीमा 15 वर्ष करने, 2013 के यात्री वाहनों के रजिस्ट्रेशन में टैक्स मुक्त करने, परमिट का समय अंतराल 10 मिनट करना, किराया बढ़ाने के साथ टोल टैक्स भी किराये में जोड़ने की मांग है।

बस संचालकों के मुताबिक कई बार शासन को समस्याएं बताई गईं हैं, लेकिन सकारात्मक पहल नहीं की गई है। 25 जून से प्रदेश में बसों का संचालन बंद हो जाएगा। हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार उनकी मांगों पर गंभीर होकर विचार न करे। यात्री किराया में वृद्धि साल 2016 में की गई थी। उस समय डीजल की कीमत 45 रुपए लीटर थी और वर्तमान में डीजल के दामों में 30 रुपए की बढ़ोतरी हुई और उन्हें 75 रुपए लीटर की दर से मिल रहा है।

Share On WhatsApp