छत्तीसगढ़

11-Jan-2019 11:29:07 am
Posted Date

नक्सली धमकी से अबुझमाड़ के 9 गांवों में पसरा रहेगा अंधेरा

जगदलपुर, 11 जनवरी । संभाग के नारायणपुर जिला अंतर्गत बसे अबुझमाड़ के क्षेत्र को नक्सलियों द्वारा अंधेरे में ही रखे जाने की कोशिश की जा रही है और इस सिलसिले में उन्होंने ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत अबुझमाड़ के 9 गावों तक विद्युत विस्तार करने की शासन की प्रक्रिया को रोकने का निर्देश दिया है।  नक्सलियों ने इस कार्य में लगे ठेकेदार को कार्य नहीं करने के निर्देश भी दिये हैं। नक्सलियों की इस चेतावनी से विद्युत विस्तार का कार्य ठप पड़ गया है और पिछले दो वर्षों से इन गांवों में प्रकाश की किरण नहीं पहुंच पाई है। जानकारी के अनुसार अबुझमाड़ के ओरछा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम ज्योति योजना के क्रियान्वयन के लिए जब 56 गांवों का विद्युती करण का कार्य शुरू हुआ तो संबंधित ठेकेदार ने कार्य करते हुए अंचल के अनेक गांवों को बिजली पहुंचाई वहीं अंचल के मेटानार व कुतुल गांव तक जब कार्य शुरू किया गया तो नक्सलियों ने इसे बंद करवा दिया। अन्यथा परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। इसके बाद से ही अबुझमाड़ में चारों तरफ बिजली पहुंचाने की कोशिश अवरूद्ध हो गई है और गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। 

Share On WhatsApp