छत्तीसगढ़

10-Jan-2019 11:34:07 am
Posted Date

बस्तर के तीन जिलों के 321 बच्चों ने भ्रमण किया पचमढ़ी का

जगदलपुर, 10 जनवरी । भारत स्काउट एंड गाइड के पचमढ़ी स्थित नेशनल ट्रेनिंग सेंटर (एनटीसी) में 2 से 8 फरवरी तक सात दिनों का शिविर लगाया गया। इसमें बस्तर संभाग के तीन जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा के 321 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान अलग-अलग गतिविधियों में भी उन्होंने हिस्सा लिया। यहां बच्चों ने एडवेंचर स्पोर्ट्स में फ्लाइंग फॉक्स, वॉल क्लाइंबिंग सहित अन्य खेलों का आयोजन भी किया गया। इसके साथ ही एनटीसी के सहायक निदेशक एसएस राय ने बताया कि बस्तर जिले से 128, दंतेवाड़ा से 128 और सुकमा में 65 बच्चे शामिल हुए हैं। इस दौरान ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्काउट-गाइड की राज्य उपाध्यक्ष दीपिका शोरी बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहीं। कैंप के दौरान एनटीसी के संयुक्त संचालक एमएस कुरैशी, सहित अन्य मौजूद थे। 

Share On WhatsApp