आज के मुख्य समाचार

22-Jun-2018 3:27:43 pm
Posted Date

जिला स्तरीय वित्तीय समावेश विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

रायगढ़. जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा आज कलेक्ट्रेट सृजन सभाकक्ष में बैंकर्स के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत जिला स्तरीय वित्तीय समावेश विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, जनपद सीईओ, विकास विस्तार अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं पंचायत विभाग के अधिकारीगण, एनएआएलएम समन्वयक एपीओ श्री विरेन्द्र सिंह राय, बैंक मित्र आदि उपस्थित थे।
कार्यशाला में नेशनल रिसोर्स पर्सन डीएवाय, एनआरएलएम के प्रमुख श्री डी.डी.मिश्रा के द्वारा डीएवाय एनआरएलएम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। जिसमें इसके ऐतिहासिक पृष्टभूमि कार्यशाला के बारे में अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला स्व-सहायता समूह और उनके फेडरेशन, स्व-सहायता समूह हेतु बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। बैंकों के माध्यम से एसएचजी और उनके फेडरेशन के बचत खाते खोले जाने की प्रक्रिया उनके खाते में लेनदेन की प्रक्रिया, समूहों के अपने आंतरिक व्यवहार और सामाजिक आर्थिक समूह वित्तीय सहायता, रिवाल्विंग फंड सामुदायिक निवेश, ब्याज, ऋण राशि, नगदी ऋण सीमा, सीसीएल, मीयादी ऋण, ऋण का उद्देश्य, क्रेडिट लक्ष्य प्लानिंग, क्रेडिट उपरांत फालोअप, योजना की निगरानी, समुदाय आधारित वसूली तंत्र, सर्वव्यापी सामाजिक जागरण, गरीबों की सहभागिता, जनसंस्थाओं को बढ़ावा देना और उन्हें सुदृढ़ करना, कौशल निर्माण पर बल आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। 
कार्यशाला में बैंक के नियमों और व्यवहारिक तौर पर आने वाली समस्याओं पर खुली चर्चा की गई। जिमसें सभी बैंकर्स कृषि विस्तार अधिकारी, बैंक मित्र आदि सभी ने अपने-अपने विचार रखें।  इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम श्री उपेन्द्र वासनिक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस.के.शर्मा, लीड बैंक अधिकारी श्री एक्का, सभी बैंकर्स के प्रबंधक आदि उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp