आज के मुख्य समाचार

20-Jun-2018 11:17:45 pm
Posted Date

केजरीवाल की तबियत बिगड़ी,बेंगलुरु के नेचरोपैथी सेंटर में इलाज के लिए जाएंगे केजरीवाल

 नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार से बेंगलुरु के नेचरोपैथी सेंटर में इलाज के लिए जाएंगे. केजरीवाल की ब्लड शुगर 400 तक पहुंच गई है. इसकी वजह से बुधवार को उनकी तबियत नासाज़ रही.

अरविंद केजरीवाल दस दिन की प्राकृतिक चिकित्सा के लिए गुरुवार को बेंगलुरु रवाना हो सकते हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक उप राज्यपाल के कार्यालय पर नौ दिन के धरने के बाद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं रह रही है. प्रदर्शन के दौरान उनके शर्करा का स्तर बढ़ गया था और उन पर इंसुलिन लेने का भी कोई असर नहीं हो रहा है. अधिकारियों ने बताया, ‘‘शर्करा के स्तर पर नियंत्रण के लिए उनके दस दिन के लिए बेंगलुरु रवाना होने की संभावना है.’’

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खांसी की समस्या के लिए पहले भी बेंगलुरु में प्राकृतिक चिकित्सा उपचार करा चुके हैं. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी कि शर्करा के स्तर के कारण केजरीवाल को दिक्कत हो रही है. हालांकि केजरीवाल के बेंगलुरु जाने से आईएएस अधिकारियों के साथ उनकी बैठकों में विलंब हो सकता है.

Share On WhatsApp