छत्तीसगढ़

09-Jan-2019 11:20:59 am
Posted Date

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 को

धमतरी, 08 जनवरी । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद और धमतरी के सभी मतदान केन्द्र, तहसील एवं जिला स्तर पर आगामी 25 जनवरी को नवमें राष्ट्रीय मतदान दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने बताया कि उक्त दिवस को सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेबल के अधिकारियों द्वारा नए मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा। साथ ही उन्हें रंगीन फोटो परिचय पत्र का वितरण कर शपथ भी दिलाई जाएगी।
इसी तरह तहसील स्तर के साथ ही जिला स्तर पर स्थानीय गांधी चौक धमतरी में सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा, जहां नए मतदाताओं का स्वागत, उन्हें रंगीन मतदाता फोटो परिचय पत्र का वितरण, शपथ दिलाने के अलावा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा नगर भ्रमण करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार कर गांधी चौक में भी मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण के कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेबल अधिकारियों तथा मतदाता जागरूकता अभियान के प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय महाविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं सहायक प्राध्यापक को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति प्रमाण पत्र इस दौरान प्रदाय किया जाएगा।

Share On WhatsApp