छत्तीसगढ़

09-Jan-2019 11:19:40 am
Posted Date

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत सात फरवरी से दी जाएगी अल्बेंडाजोल की खुराक

० बैठक में दी गई जानकारी
धमतरी 08 जनवरी ।  समय-सीमा बैठक के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक छह माह में आयोजित किए जाने वाली राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन के संबंध में संक्षिप्त बैठक कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी में पंजीकृत एवं अपंजीकृत एक से पांच साल तक के बच्चों एवं समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदन विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूलों में 06 से 19 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं एवं विभिन्न महाविद्यालयों तथा तकनीकी शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों को अल्बेंडाजोल 400 (चबाने योग्य) का सेवन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक वर्ष से कम आयु के बच्चों को इसका सेवन नहीं कराया जाएगा, जबकि एक से दो साल तक के बच्चों को आधी गोली का चूरा पानी के साथ सेवन कराया जाएगा। इसी तरह तीन से 19 साल तक के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर पानी के साथ सेवन करने दिया जाएगा। 
डॉ.तुर्रे ने यह भी बताया कि पिछली बार सितंबर 2018 में दो लाख 72 हजार 843 के लक्ष्य के विरूद्ध दो लाख 65 हजार 236 बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत् अल्बेंडाजोल की खुराक दी गई, जो कि प्राप्त लक्ष्य का 97.21 प्रतिशत कव्हरेज है। कलेक्टर ने इसे अभियान चलाकर शत्-प्रतिशत बच्चों को उक्त दवा का सेवन कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर द्वय श्री के.आर.ओगरे एवं श्रीमती लीना कोसम, ए.एस.पी. श्री कमलेश चंदेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp