छत्तीसगढ़

08-Jan-2019 1:44:35 pm
Posted Date

अजजा वर्ग शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजनान्तर्गत ऋण लेने हेतु 12 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, 8 जनवरी2019/ अनुसूचित जनजाति वर्ग में शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजनान्तर्गत स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु योजनाएं संचालित की गई है। उक्त योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक जो ऋण लेने के इच्छुक है वे 12 जनवरी 2019 शाम 5.30 बजे तक अपना आवेदन कार्यपालन अधिकारी/क्षेत्राधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्ट्रेट कार्यालय, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 94 में जमा कर सकते है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त योजना के तहत आदिवासी वर्ग के लोगों को स्वयं की जमीन पर दुकान बनाने हेतु 1.40 लाख एवं कार्यशील पूंजी हेतु 60 हजार रु कुल 2 लाख रु. 4 प्रतिशत (फ्लेट)ब्याज दर पर देने का प्रावधान है। 3 वर्ष तक नियमित किश्त जमा करने पर 75 प्रतिशत राशि की छूट प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। 
इस योजना के लिए आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, आवेदक रायगढ़ जिले के विकासखण्ड घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, धरमजयगढ़ एवं खरसिया विकासखण्ड के प्राधिकरण कार्यक्षेत्र में आते हो। आवेदक की आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 98 हजार रुपए एवं शहरी क्षेत्र का निवासी होने पर 01 लाख 20 हजार रुपए से अधिक न हो। आवेदक का नाम राशनकार्ड में हो, आधार कार्ड की छायाप्रति, आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8 वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदक के पास दुकान बनाने हेतु स्वयं अथवा परिवार के सदस्य के नाम जमीन होना अनिवार्य है। जिले में स्वयं एवं परिवार के नाम दुकान न होने का शपथ पत्र जमा करना होगा। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्ट्रेट कार्यालय, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 94 में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है। 

Share On WhatsApp