व्यापार

08-Jan-2019 1:31:53 pm
Posted Date

आरबीआई के नए नियम से संकट में कंपनियां, मार्च तक बंद हो सकते हैं सभी मोबाइल वॉलेट

नई दिल्ली ,08 जनवारी । आनलाइन पेमेंट के लिेए मोबाइल वॉलेट का प्रयोग करने वालों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मोबाइल वॉलेट का संचालन करने वाली कंपनियों को अपने ग्राहकों का वेरिफिकेशन करने के लिए फरवरी 2019 तक का समय दिया है, लेकिन इस डेडलाइन तक अधिकांश कंपनियां इस पूरा करने में विफल रहेंगी। ऐसे में मार्च 2019 तक सभी मोबाइल वॉलेट्स के बंद होने की आशंका जताई जा रही है। 
हालांकि, इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस मुद्दे पर आरबीआई से बात करने के लिए कह रहे हैं। आरबीआई ने अक्टूबर 2017 में सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने ग्राहकों की नो योर कस्टमर गाइडलाइंस के तहत सभी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए थे। तब सभी कंपनियां आधार बेस्ट ई-केवाईसी के जरिए जानकारी जुटा रही थीं। 
2018 में सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी के बाद अब आधार की ई-केवाईसी पर रोक लग गई हैं। अब कंपनियों का ग्राहकों का फिजिकल वेरिफिकेशन करने में पसीने छूट रहे हैं। पेमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के हवाल से एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल वॉलेट कंपनियां अभी केवल 10 फीसदी ग्राहकों का डाटा ही जुटा पाई हैं।

Share On WhatsApp