छत्तीसगढ़

08-Jan-2019 1:20:24 pm
Posted Date

इंद्रावती नदी के किनारे ही बना दिया गया कचरा संग्रहण केंद्र

जगदलपुर, 08 जनवरी । बस्तर की जीवन दायनी इंद्रावती नदी से महज करीब 25 मीटर की दूरी पर ही नगर निगम द्वारा कचरा संग्रहण केंद्र बनाया गया है। यहां पर शहर का कचरा लाकर यहां छंटनी भी की जा रही है। जबकि नियमानुसार यह नहीं होना चाहिए जानकारी के अनुसार अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर अमृत मिशन के तहत शहर में चार जगहों पर कचरा संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से एक कचरा संग्रहण केंद्र प्रवीर वार्ड में बनाया गया है। यह केंंद्र पूरी तरह से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। इस संबंध में एनजीटी के मानक के अनुसार किसी भी जलस्रोत से 500 मीटर के दायरे में कचरा या अपशिष्ठ फेंकने पर पाबंदी है।
 उल्लेखनीय है कि 500 मीटर की दूरी इसलिए तय किया गया है कि इससे किसी भी जलस्रोत को प्रदूषित होने का खतरा न हो। इसके बाद भी नगर निगम ने इसकी अनदेखी कर यह केंद्र बनाया है। इस विषय पर पर्यावरण संरक्षण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. सुरेश चंद्र ने बताया कि संग्रहण केंद्र कहां बनाया गया है, इसकी जानकारी नहीं है। इस पर देखकर जो भी नियमानुसार कार्रवाई की जानी है। उस पर अमल किया जायेगा। एनजीटी के नियमों के तहत जो भी प्रावधान होंगे, उसी के हिसाब से कार्रवाई होगी। 

Share On WhatsApp