छत्तीसगढ़

19-Jun-2018 9:26:01 am
Posted Date

21 को रमन सिंह अपनी टीम के साथ करेंगे योग

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार 21 जून को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सामूहिक योग प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह सात बजे शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अध्यक्षता केन्द्रीय विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह तथा रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस करेंगे। सामूहिक योग प्रदर्शन का यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर नगर (उत्तर) के विधायक श्रीचंद सुंदरानी और अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर शारदा वर्मा के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। सामूहिक योग प्रदर्शन में शामिल होने के इच्छुक नागरिकों से सादगीपूर्ण और योग के लिए उपयुक्त पोषाक में आने की अपील की गयी है।

Share On WhatsApp