राज्य

07-Jan-2019 10:24:09 am
Posted Date

अंडमान में बारिश से विमान सेवाएं बाधित, एडवाइजरी जारी

0-दिल्ली में कोहरा
नईदिल्ली ,07 जनवारी । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छाए कोहरे के चलते सोमवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं बाधित रहीं. कई विमान तय समय से देरी से पहुंचे. वहीं दिल्ली आने वाली करीब 13 ट्रेनें भी कोहरे की वजह से देर से पहुंची.
वहीं पाबुक चक्रवात की वजह से हो रही भारी बारिश के चलते बेंगलुरु और अंडमान में भी विमान सेवाएं प्रभावित रहीं.
विस्तारा, इंडिगो और अन्य एयरलाइन्स ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. यात्रियों से कहा गया है कि एयरपोर्ट के लिए घर से निकलने से पहले अपना फ्लाइट स्टेटस चेक कर लें.
एयरलाइन्स ने यात्रियों से यह भी कहा है कि जरूरत पडऩे पर उनकी फ्लाइट बदली जा सकती है. इसके लिए उनसे अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा. पोर्ट ब्लेयर जाने वाली फ्लाइट्स के लिए कैंसिलेशन और चेंज फीस नहीं लिया जाएगा. वहीं बेंगलुरु जाने वाली दो फ्लाइट्स को चेन्नई डाइवर्ट किया गया है.

Share On WhatsApp