छत्तीसगढ़

19-Jun-2018 9:24:17 am
Posted Date

नारायणपुर : पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 2 जवान घायल, इलाज के लिए रायपुर रेफर…

नारायणपुर।  में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो माओवादियों के मारे जाने का दावा फोर्स कर रही है। वहीं मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए। घायल उप निरीक्षक सुक्कु राम नुरेटी और हेड कॉन्स्टेबल परेश्वर गावड़े को रायपुर में भर्ती किया गया है।  सोमवार रात नारायणपुर इलाके में सर्चिंग पर निकली फोर्स पर आमाबेड़ा के एर्रा और मतोड़ा के जंगल के पास नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए माओंवादियों से मुकाबला किया। फोर्स की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। फोर्स की माने तो मुठभेड़ में दो नक्सलियों को गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान दो जवानों को गोली लग गई। जिन्हें पहले तो धनोरा पहुंचा गया। धनोरा से दोनों घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर में भर्ती कराया गया है।वहीं मौके से फोर्स ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त की  है।

Share On WhatsApp