व्यापार

04-Jan-2019 1:05:29 pm
Posted Date

सेंसेक्स ने लगाया 378 अंकों का गोता, 10,700 अंक से नीचे बंद हुआ निफ्टी

नई दिल्ली,04 जनवारी । देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 377.81 अंकों की गिरावट के साथ 35,513.71 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 120.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ। 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 156.22 अंकों की गिरावट के साथ 15,075.93 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 85.52 अंकों की गिरावट के साथ 14,572.68 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.3 अंकों की तेजी के साथ 10,796.80 पर खुला और 120.25 अंकों या 1.11 फीसदी गिरावट के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ।  दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,814.05 के ऊपरी और 10,661.25 के निचले स्तर को छुआ।
इन कारणों से बाजार में रही गिरावट 
आम चुनाव से पहले किसानों को लुभाने के लिए सरकार ने पैकेज के प्रस्ताव की खबर  है। इसके बाद निवेशकों में राजकोषीय स्थिति को लेकर चिंता बढ़ी है। इसके अलावा कमजोर वैश्विक स्तर पर एपल ने 12 साल में पहली बार अपनी आमदनी के अनुमान को कम किया है। इससे वॉल स्ट्रीट पर बिकवाली का सिलसिला चला, जिससे एशिया और यूरोप के बाजारों में गिरावट रही। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा वहां की संसद के शीर्ष नेताओं के बीच बुधवार को सरकार के कामकाज की आंशिक बंदी का हल ढूंढने के लिए हुई बैठक बेनतीजा रही। इससे भी वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

Share On WhatsApp