छत्तीसगढ़

18-Jun-2018 10:17:15 am
Posted Date

इस कलेक्टर ने अपनी लाडली का सरकारी स्कूल में कराया दाखिला…

कवर्धा. आज से नया शिक्षा सत्र की शुरुआत हो गई है. जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी बेटी वेदिका की भर्ती भी शहर के एक सरकारी स्कूल में कराया है. इससे पहले वे बलरामपुर कलेक्टर रहते हुए वेदिका को आंगनबाड़ी में भर्ती कराया था. गौरतलब है वेदिका जिस प्रमुख प्राथमिक शाला में पढ़ने जाएगी ये वही प्रायमरी स्कूल है जहां मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिक्षा ली थी. माना जा रहा है कि कलेक्टर की इस पहले से सरकारी स्कूल की स्थिति में सुधार आएगा.हालांकि इस दौरान कलेक्टर ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन उनकी बेटी नए स्कूल में दाखिले से काफी खुश नजर आ रही थी.इससे पहले स्कूलों की स्थिति में सुधार लाने के लिए जिले के चार प्रायमरी और चार मीडिल स्कूल को इंग्लिश मीडियम का दर्जा दिया गया है. ये जिले के लिए नई पहल है. इसमे ये स्कूल भी शामिल है.

Share On WhatsApp