राज्य

04-Jan-2019 12:51:00 pm
Posted Date

एलओसी पर पाक सेना के साथ दिखे लश्कर ए तैयबा के आतंकी

0-भारत में अलर्ट जारी 
नई दिल्ली ,04 जनवरी । पाक में नई सरकार बनने के बाद भी अब तक सरकार आतंक को रोक पाने में नाकाम साबित हुई है। बॉर्डर पार लश्कर ए तैयबा के आतंकी और स्पेशल कमांडोज मिलकर रजौरी और पुंछ कृष्णा घाटी सेक्टर से हमला करने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इस इनपुट के बाद से सीमा बल अलर्ट पर है। 
सुरक्षा एजेंसियों को पिछले कुछ दिनों से लगातार इनपुट मिल रहे हैं। जिसके मुताबिक, बॉर्डर पार लश्कर ए तैयबा के आतंकी और स्पेशल कमांडोज मिलकर रजौरी और पुंछ कृष्णा घाटी सेक्टर से हमला करने की साजिश रच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर को पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन फोर्स ने भी हमले की कोशिश की थी। जिसे भारत ने नाकाम कर दिया था। अधिकारी के मुताबिक, अब पाकिस्तान ने हमले के लिए कमांडोज और आतंकियों के करीब 5-6 ग्रुप तैयार किए हुए हैं। प्रत्येक टीम में करीब 30 लोग हो सकते हैं। ये हमले रजौरी और पुंछ से होने की आशंका है। 
बता दें कि पिछले साल भारत द्वारा पाकिस्तान के कम से कम 4 बैट हमलों को नाकाम किया जा चुका है। ये हमले लाइन ऑफ कंट्रोल पर पुंछ, तंगधर, केरन, नौगाम सेक्टर से हुए थे। 

Share On WhatsApp