आज के मुख्य समाचार

04-Jan-2019 12:48:30 pm
Posted Date

वायु सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच सैनिकों की मौत

लागोस ,04 जनवारी । नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य बोरनो में वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम पांच सैन्यकर्मियों की मौत हो गई है।वायु सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर दामास्क क्षेत्र में 145 वीं बटालियन के जवानों को सहायता पहुंचाने के मिशन पर था और इसी दौरान यह क्रैश हो गया। इस हादसे में कम से कम पांच सैन्यकर्मियों की मौत हो गई है। इस बीच नाइजीरियाई सेना ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था बोको हराम संगठन के आतंकवादियों के पास सेना से बेहतर उपकरण और हथियार हैं।
सैन्य प्रवक्ता सानी कुकाशेखा उस्मान ने जारी एक बयान में कहा कि समाज के कुछ भ्रमित लोग सेना के खिलाफ इस तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं ताकि सेना मानसिक दबाव में आ जाए।उन्होंने कहा कि सेना इस आतंकवादी संगठन के खिलाफ अपने सभी अभियान पहले की तरह जारी रखेगी और किसी भी तरह के मानसिक दबाव में नहीं आएगी।

Share On WhatsApp