छत्तीसगढ़

18-Jun-2018 10:10:54 am
Posted Date

सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा पुलिस परिवार…

छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार के लोग अब 25 जून को अपनी मांगो को लेकर आन्दोलन करेंगे. इसके लिए सभा स्थल व धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी गई है. पुलिस परिवार के लोगों ने राजधानी रायपुर के धरना स्थल बुढ़ा तालाब के पास धरना देने की अनुमति मांगी है.पुलिस परिवार के लोग पुलिस विभाग में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर धरना देंगे. परिवार के लोगों ने 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तैयार किया है. इसमें वेतन वृद्धि, आवास सुविधा सहित विभिन्न मांगें हैं. आंदोलन का मन बना चुके ज्यादातर परिवार पुलिस आरक्षक, हवलदार रैंक के पुलिस कर्मियों के हैं. पुलिस परिवार के धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.एक आंकड़े के मुताबिक छत्तीसगढ़ में ढाई करोड़ की आबादी है. इतनी आबादी की जिम्मेदारी 70 हजार पुलिस कर्मियों के कंधों पर है. जबकि राजधानी रायपुर की आबादी करीब 25 लाख है, मगर महज 400 पुलिस कर्मचारी की तैनाती है.पुलिस परिवार की मांगों में केन्द्रीय सरकार के (त्रृतीय वर्ग) कर्मचारियों की तरह वेतन की मांग आवास सुविधा, साइकल भत्ता की जगह पेट्रोल भत्ता 3000 रुपये की मांग, मध्यप्रदेश की तरह बंद किट की व्यवस्था, शहीद को 1 करोड़ की राशि और शहीद का दर्जा की मांग शामिल है. इसके साथ ही सप्ताहिक अवाकाश की मांग, 8 घंटा की ड्यूटी निर्धारित करने, माओवाद क्षेत्र में काम करनें वालो को बुलेट प्रुफ जैकेट की मांग, ग्रेड पे बढ़ाने की मांग भी शामिल है.नाराज पुलिस परिवार ने 25 जून को सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने का मन बना लिया है. धरना प्रदर्शन और रैली को लेकर अनुमति मांगी गई है. कांग्रेस ने पुलिस परिवार के इस आंदोलन को सही और जायज बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह का कहना है कि पुलिस परिवार की मांगे जायज हैं.

Share On WhatsApp