राज्य

03-Jan-2019 1:03:46 pm
Posted Date

अन्नाद्रमुक सदस्यों ने कावेरी मुद्दे पर राज्यसभा से किया बहिर्गमन

नयी दिल्ली ,03 जनवरी । राज्यसभा में अन्नाद्रमुक सदस्यों ने गुरुवार को कावेरी नदी पर बांध निर्माण का मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं मिलने का विरोध करते हुये सदन से बहिर्गमन किया। सदन की बैठक शुरु होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने शीतकालीन सत्र के दौरान अब तक कार्यवाही सुचारु नहीं हो पाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये सभी सदस्यों से इस सत्र के शेष चार दिन के दौरान कामकाज सुचारु बनाने की अपील की। नायडू द्वारा अपना वक्तव्य समाप्त करते ही अन्नाद्रमुक के ए नवनीत कृष्णन ने कावेरी का मुद्दा उठाते हुये लोकसभा में बुधवार को 24 सदस्यों के निलंबन का मुद्दा उठाया। नायडू ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया। नायडू ने सदन संचालन के नियमों का हवाला देकर कहा कि वह लोकसभा के किसी मुद्दे पर बोलने की अनुमति राज्यसभा में नहीं दे सकते हैं। कावेरी नदी पर बांध निर्माण और अन्नाद्रमुक सदस्यों के निलंबन का मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं देने को अलोकतांत्रिक बताते हुये अन्नाद्रमुक सदस्यों ने इसका विरोध किया। कृष्णन ने कहा कि कर्नाटक में बन रहे बांध से तमिलनाडु के लोग परेशान हैं। इस पर नायडू ने कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारु नहीं हो पाने से देश की जनता परेशान है। अनाद्रमुक सदस्य अपनी बात रखने की अनुमति नहीं देने का विरोध करते हुये सदन से बाहर चले गये। उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर को शीतकालीन सत्र शुरु होने के बाद उच्च सदन में कावेरी सहित अन्य मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की बैठक अब तक सुचारु नहीं हो पायी है। अन्नाद्रमुक सदस्यों के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने के कारण नायडू ने बुधवार को अन्नाद्रमुक के आठ सदस्यों को नाम लिया था।

Share On WhatsApp